पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान को लेकर प्रतिनियोजित मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
रांची:विधानसभा निर्वाचन को लेकर पोस्टल बैलट के माध्यम से निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से आज प्रशिक्षण कोषांग खूँटी द्वारा प्रतिनियोजित मतदान पदाधिकारीयों एवं कर्मियों के लिए बिरसा कॉलेज खूँटी में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पोस्टल बैलट प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं, सुरक्षा उपायों, गोपनीयता बनाए रखने और रिकॉर्ड प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालना था। प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को पोस्टल बैलट से मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। यह बताया गया कि कैसे पोस्टल बैलट तैयार किया जाता है, किस प्रकार इसे मतदाताओं तक पहुँचाया जाता है, और पुनः कैसे एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है। साथ ही, पोस्टल बैलट को सुरक्षित और गोपनीय तरीके से प्रबंधन करने को लेकर भी प्रशिक्षण के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट को लेकर जारी सभी
सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान से संबंधित अन्य सभी प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया। प्रोजेक्टर के मध्य से प्रजेंटेशन दिखाकर सभी मतदान पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए-सह-वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री आलोक शिकारी कच्छप, प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्रीमती अनुराधा कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। वहीं कोषांग के मास्टर ट्रेनर के निर्देशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।