तोरपा की पुस्पीका आईंद को मिला फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ
खूंटी ; आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार”* कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बेहतर अवसर बना है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त हो रही है। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
तोरपा प्रखंड के पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर में पहुंची लाभुक पुस्पीका आईंद को फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ मिला। लाभ मिलने पर ग्रामीण महिला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हम बेहतर रूप से अपने घर का भरण पोषण करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते है।
इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्रों में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में पहुंचे लाभुकों को पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राशन कार्ड का भी लाभ मिल रहा है। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में पहुंचे कई लाभार्थियों को मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड का लाभ मिला। जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार-आपके सरकार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया।
जिले के सभी प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए तथा कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का निरीक्षण सम्बन्धित प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला एवं प्रखंड स्तर पर लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।