व्यक्ति ही नहीं बल्कि सभ्यता का विनाशक है तम्बाकू सेवन : डॉ कनिनी कुमार

रांची :विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा पर्यावरण की रक्षा करें विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राँची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि तम्बाकू का सेवन व्यक्ति ही नही बल्कि सभ्यता का विनाशक होता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन पर्यावरण को भी दूषित कर देता है।इस वर्ष का थीम “पर्यावरण की रक्षा” रखा गया है एवं हमें पर्यावरण को बचाते हुए तम्बाकू के विरुद्घ व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन एक जानलेवा बीमारी है एवं इसके सेवन करने से मुंह से लेकर दिमाग तक, तम्बाकू धीरे – धीरे पूरे शरीर को खोखला कर देती है।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों से तम्बाकू के विरुद्ध व्यापक जनजागरण अभियान चलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि तम्बाकू के किसी प्रकार के सेवन करने से हमें पूरा नुकसान होता है एवं एक प्रकार से मीठा जहर लेने से धीरे – धीरे कई प्रकार की बीमारियों से लोग ग्रसित हो जाते हैं जिसमें दांत के कमजोर होना, रक्तचाप , दिमाग पर खतरनाक असर, मुहँ एवं फेफड़ा का कैंसर, लकवा, गठिया, दिल की बीमारी सहित कई प्रकार की बीमारियां शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु, तम्बाकू (धुँवा सहित एवं धुँवा रहित ) सेवनसे रही है जो चिंता का विषय है।
इस अवसर पर पूर्व डी एस डब्ल्यू डॉ पी के वर्मा ने कहा कि तम्बाकू सेवन के विरुद्ध जागरण अभियान चलाकर इसको नियंत्रित किया जा सकता है।
राँची विश्वविद्यालय के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक सह राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि तम्बाकू के विरुद्ध व्यापक जागरूकता कार्यक्रम को चलाने हेतु एन एस एस के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों में टी सी सी (टोबैको कंट्रोल क्लब ) के गठन किया जा रहा है एवं प्रत्येक टी सी सी में 10 –10 एन एस एस के स्वयंसेवक शामिल किया जा रहा है।राँची विश्वविद्यालय के 16 महाविद्यालयों में अभी तक 25 टी सी सी का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आर यू में कुल 103 टी सी सी का गठन एवं पूरे झारखण्ड में लगभग 400 से ज्यादा टी सी सी का गठन किया जाना है। टी सी सी का मुख्य कार्य विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों के परिसरों में जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन, संगोष्ठी, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा एवं गोद लिए गए स्लमों एवं गांवों में भी जनजागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में राँची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने उपस्थित एन एस एस के स्वयंसेवकों को तम्बाकू के विरुद्ध जागरूकता का शपथ भी दिलाई।
संगोष्ठी को एन एस एस के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रकाश कुमार झा , एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद, प्रिंस तिवारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, अमन कुमार, पूनम कुमारी, अंजली चौधरी ने भी सम्बोधित किया ।
संगोष्ठी का सफल संचालन फलक फातिमा ने किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गौरव अग्रवाल ने किया।
राँची विश्वविद्यालय के एन एस एस कोषांग में कार्यरत कर्मचारी सुनील खलखो (1985 से 31 मई 2022 ) के सेवानिवृत्त होने पर भव्य रूप से विदाई दी गई एवं उनके नए जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गई।
आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर, नवीन, प्रिंस, आयुष, आभास, दीक्षा,काजल, मनबहाल, उज्ज्वल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *