होली पर बिहार और यूपी के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

जमशेदपुर। होली में बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी। रेलवे टाटानगर होकर तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसकी घोषणा कर दी गई है। होली पर टाटा-छपरा, शालीमार-गोरखपुर व शालीमार-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलेगी।
शालीमार-दरभंगा स्पेशल ट्रेन यह टाटानगर होते हुए दरभंगा जाएगी। ट्रेन नंबर 02827 शालीमार स्टेशन से 16 मार्च को 3.40 बजे खुलेगी और शाम 7.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 17 मार्च को सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर-02828 दरभंगा से 17 मार्च की रात 9.05 बजे खुलेगी और 18 मार्च को सुबह 10.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह दिन के 3.15 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस दौरान यह खड़गपुर, टाटानगर, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर में रूकेगी।
ट्रेन नंबर 02883 शालीमार से 16 मार्च को रात 8.20 बजे खुलेगी। शाम 5.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02884 गोरखपुर से 20 मार्च को दोपहर 1.40 बजे खुलेगी और 21 मार्च को सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। इसका स्‍टोपेज टाटानगर, पुरुलिया, भोजुडीह में है।
टाटानगर-छपरा होली स्पेशल (ट्रेन नंबर -08181) 17 मार्च को दोपहर 12.15 बजे टाटानगर से खुलेगी और 18 मार्च को रात 2 बजे छपरा पहुंचेगी। उधर से छपरा-टाटानगर स्पेशल (ट्रेन नंबर -08182) छपरा से रात 12.50 बजे खुलेगी और शाम 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *