भाजपा के छल और धनबल से लड़ने को हमारे पास जिगर, जमीर वजन बल : तेजस्वी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाइयों के झूठ, अफ़वाह और फर्जी राजनीतिक मुक़दमों से लड़ने के लिए ज़िगर चाहिए। हमारे पास राजनीतिक जमीन भी है, जिगर भी है और ज़मीर भी है। आपके पास छल-बल और धनबल है तो हमारे पास जन-बल है।
लालू परिवार और परिजनों के ठिकानों पर 11 फरवरी को हुई ईडी की छापेमारी के बाद पटना लौटे तेजस्वी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार बनी थी, उसी दिन हमने बोल दिया था कि अब इनकी छापेमारी चलेगी और महागठबंधन की पूर्णिया रैली के बाद से इनकी नींद हराम हो चुकी है।
तेजस्वी यादव ने कहा की 24 जगहों पर रेड में इनको इतना भी नहीं मिला, जितना करोड़ों की बेशुमार राशि इनके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर से मिला था। वहीं, अभी-अभी कर्नाटक में भाजपा विधायक के घर से 8 करोड़ मिले। क्या आईटी, सीबीआई या ईडी वहां भी पहुंची? नहीं ना?
तेजस्वी ने सवाल किया कि क्या घर में आपकी मां-बहन, बेटी मंगलसूत्र, कंगन, कानों के आभूषण और हाथ में अंगूठी नहीं पहनती हैं? मेरी बहनों के घर छापेमारी हुई, उनका हमारी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी शादी आज से 12-15 वर्षों पहले हुई है। उनके घरों में प्रयोग किए गए आभूषणों की फोटो खींचकर ये लोग मीडिया को दे रहे है। अपनी मां-बहनों और बेटियों के साथ भी ये लोग ऐसा ही करते है क्या? इन लोगों के पास कोई लोकलाज नहीं है। दरअसल, अडानी प्रकरण से ध्यान भटकाने के लिए ये लोग बहाना खोज रहे हैं।