बिहार में ठनका का कहर, छपरा में आसमानी बिजली ने ली तीन की जान

छपराः बिहार के छपरा में ठनका कहर बरपा रहा हैष सारण के अलग-अलग प्रखंडों में ठनका गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. । आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। . दरियापुर के टड़वा मगरपाल गांव से बजहिया आ रही एक महिला और उसकी सात माह की दूधमुही बच्ची की बिजली गिरने से मौत हो गई. समतापार व कोहड़ा मठिया स्थित पावर सब स्टेशन के मध्य ठनका गिरने एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, उसका इलाज दाउदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. मृतक की पहचान कोहड़ा मठिया निवासी ओम पुरी उर्फ छोटू के रूप में की गई है। जख्मी युवक भी उसी गांव का है। उसका नाम संजीव पूरी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इधर मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि घर में ही रहे हैं. तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *