45 कांड में संलिप्त टीपीसी के तीन उग्रवादी को हथियार और वर्दी के साथ गिरफ्तार

हजारीबाग : गिद्दी सी थाना ने रविवार को 45 कांडों में संलिप्त तीन टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यह जानकारी गिद्दी थाना को दी गई. जिसके बाद थाना अंतर्गत ग्राम खटिया के आसपास के जंगलों में टीपीसी उग्रवादी का एक दस्ता दो-तीन दिनों से देखा जा रहा है. यह दस्ता वाले हैं इसी माह की 2 मार्च को रैली गड़ा कोलावरी के कांटा घर के पास फायरिंग किए थे.ऐसी संभावना है कि यह लोग कहीं पर फिर से कोई घटना कर सकते हैं टीपीसी का नामक यह संगठन एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है.जिसके बाद यह सूचना गिद्दी सी थाना एवं सीआरपीएफ बल/22 बटालियन के साथ एक ऑपरेशन प्लान तैयार किया गया.जिसमें सीआरपीएफ बल के अतिरिक्त हजारीबाग जिला के विशेष छापामारी दल एवं गिद्दी थाना को शामिल किया गया.
ऑपरेशन हेतु गठित इस टीम का 27 मार्च की रात्रि में गिद्दी थाना अंतर्गत ग्राम खटिया के आसपास के जंगल मं सर्च अभियान चलाया गया.
इस अभियान के दौरान गांव के बाहर जंगल के निकट एक कच्ची पगडंडी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पांच छह लोग मोबाइल के लाइट में बात करते हुए दिखाई दिए
संदेह के आधार पर ऑपरेशन में शामिल पुलिस उन्हें सावधानी बरतते हुए घेरने लगी परंतु पुलिस पुलिस आने का आहट सुनकर वे सभी संदिग्धो में हड़कंप मच गया.
और वे सभी लोग इधर-उधर जंगल की ओर भागने लगे उन्हें पुलिस द्वारा को रोकने का आदेश देते हुए खदेड़ कर भाग रहे तीनों लोगों को गिरफ्तार किया.
जबकि दो उग्रवादी रात्रि होने के कारण और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए अभियुक्त के पास से देसी से मी कार्रवाई तथा दो देसी कट्टा और कुल 10 चक्र जिंदा गोली तीन मोबाइल फोन तथा एक पिट्ठू बैग में रखा हुआ टीपीसी उग्रवादी संगठन का वर्दी और गोली रखने का 3 पाउच एवं एक प्लास्टिक का स्टील बरामद हुआ .इस संबंध में गिद्दी थाना कांड संख्या 36/22 दिनांक 28 मार्च धारा के तहत आवश्यक तथा 17cm एक्ट के अंतर्गत कार्ड अंकित किया गया है
गिरफ्तार के पश्चात पूछताछ के दौरान तीनों उग्रवादियों ने भागने में सफल हुए दुग्रवादी का नाम पता बताने के साथ यह भी स्वीकार किया है कि 3 मार्च को गिद्दी थाना अंतर्गत रैली गड़ा कोलावरी के कांटा घर में इन्हीं लोगों ने ले भी मांगने के उद्देश्य दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग किया था
इन घटनाओं में इनके अतिरिक्त शामिल टीपीसी उग्रवादी का नाम उल्लेखनीय है कि फायरिंग वाले इस घटना के संबंध में गिद्दी थाना कांड संख्या दर्ज किया गया
अभियोग मुन्नी लाल महतो उर्फ धर्मेंद्र पिता हरिचक महत्व खटिया थाना गिद्दी जिला हजारीबाग एवं राहुल गंजू उर्फ सोरेन पिता प्रसाद गंजू कोच्चि थाना लावलस महेंद्र गंजू लावा लॉन्ग का रहने वाला है पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक देसी सेमी कार्रवाई कुल पांच 315 बोर का जिंदा गोली विवो कंपनी का मोबाइल फोन अभियुक्त राहुल गंजू उठ सोरेन के कब्जे से एक देसी कट्टा 303 का कुल 3 जिंदा गोली बिना सिम का मोबाइल एवं एक देसी कट्टा 12 बोर का दो जिंदा गोली एक मोबाइल फोन काला रंग का एक पिट्ठू बैग जिसके अंदर वर्दी का शर्ट पैंट तथा टी शर्ट एवं एक गोली रखने का पाउच बरामद हुआ है पकड़े गए सभी अभियुक्त काकुल 45 कांड में संलिप्त पाया गया है जिसमें ओरमांझी थाना सिकिदरी थाना बड़का का थाना कटकमसांडी थाना गिद्दी थाना बड़कागांव थाना चारही थाना कुजू थाना मांडू थाना रामगढ़ थाना मैं कई मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *