तेज रफ्तार का कहर, पलामू में तीन की मौत
रांची। पलामू के लिए 3 मई काला मंगलवार साबित हुआ मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली यह भीषण सड़क हादसा सतबरवा में हुआ। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे बलेरो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।. सभी बोलेरो सवार तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.। वहीं घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस छानबीन में जुट गई है

