मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत
मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त की शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप हादसा हुआ। इस हादसे में कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद शनिवार की सुबह से ही घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गई। सोनू कुमार, दिलखुश कुमार व केशव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि जख्मी मिट्ठू का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

