तीन दिवसीय श्री गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ आरंभ
कुजू : हेसागढ़ा में पांच कुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ ।कलश यात्रा हेसागढ़ा हनुमान मंदिर से आरंभ होकर हेसागढ़ा काली मंदिर से शनि मंदिर होते हुए चरण पहाड़ी धाम पहुंचा। जहां गायत्री परिवार के यज्ञ प्रभारी चमटू महतो, गायत्री परिवार के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद घटोटांड़ ,गायत्री परिवार जिला प्रभारी राजकुमार स्वर्णकार मुख्य रूप से मौजूद थे। जहां यज्ञ आचार्य नागेंद्र विद्यार्थी के निर्देश पर पवित्र जल मंत्रोच्चारण के साथ कलश में लिया।कलश यात्रा में ग्रामीण और आसपास के गांव के 371 महिलाओं ने कलश उठाया। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल बाजा के साथ झूमते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां विधि विधान के अनुसार कलश को रखा गया ।कलश को रखने के बाद गायत्री समिति के तरफ से सरबत,चना-गुड़ और अन्त में खिचड़ी का भोग सारे भक्तो के बीच वितरण किया गया । क्रायकर्म को मुख्य रूप से संरक्षक के रूप में हेसागढ़ा गांव के मुखिया एतवा वास्के,रामगढ़ जिला परिषद सदस्य दयावंती देवी, हेसागढा पंचायत समिति सानू मदन सोरने गायत्री महायज्ञ से अध्यक्ष डॉ०सुमन सिंह,क्रायकारी अध्यक्ष चंदन कपूर,सचिव संजय तुरी, कोषाध्यक्ष संतोष प्रसाद मेहता,स्टूडेंट क्लब से देख रखे में बीरू मोदी,सतनारायण राय,राजेश मुखर्जी,अभिषेक बनर्जी,दीपक मुंडा,राज मेहता,सूरज सिंह,प्रकाश केशरी,पिंटू केशरी,राहुल,अर्जुन, सानू, गौतम,अरबिंद,विकास,विशाल, शुभम,आदि लोग उपस्थित थे।

