गया को दहलाने की नक्सली योजना विफल, भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

सविंद्र
गया। जिले में लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति का अहसास करा रहे हैं। हालांकि सुरक्षा बल और पुलिस उनके हर मंसूबों पर पानी भी फेर रही है। एक बार फिर गया में नक्सलियों के गलत मंसूबे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। सर्च ऑपरेशन में काफी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार गया- औरंगाबाद जिले की सीमा पर गया के छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। अंजानवा पहाड़ के समीप नक्सलियों के ठिकाने से काफी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बरामद विस्फोटक में सीरीज आईईडी करीब डेढ़ सौ पीस बताए जा रहे हैं। इसके अलावे जनरेटर, प्रिंटर स्टेबलाइजर और खाद्य सामग्री भी बरामद किए गए हैं।
समाचार भेजे जाने तक कार्रवाई जारी थी। काफी संख्या में केन बम भी बरामद किए जाने की खबर है। बरामद सामग्रियों का विश्लेषण किया जाए तो नक्सलियों ने काफी घातक योजना बना रखी थी। बरायद सामग्रियों का उपयोग बारूदी सुरंग के विस्फोट किया जा सकता था। जानकारी हो कि हालिया दिनों में नक्सलियों के प्रभाव गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में प्रभाव कम हुए हैं। बीते दिनों नक्सली की गिरफ्तारी, एके 47, 56 और इंसास जैसे घातक हथियार और तकरीबन 1800 कारतूसों की बरामदगी भी हुई है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के ही बदले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके लिए सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए इन सामनों को इकट्ठा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *