महिला की अश्लिन वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज
पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने नगर थाना में आवेदन देकर अश्लिन वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिए जाने के मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बांका के युवक के साथ वर्ष 2021 में सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी। युवक ने प्रेम का झांसा देकर महिला का अश्लिन वीडियो बना लिया। व्हाट्सएप्प में वायरल करने की धमकी देकर युवक ने महिला से 7 लाख 12 हजार रुपये ऐठ लिया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि महिला के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। यह प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है। पुलिस ने मामले को लेकर थाना में तीन लोगों के खिलाफ कांड संख्या 70/23 के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

