समाहरणालय सभागार में जिला स्क्रीनिंग शस्त्र समिति की हुई बैठक

खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्क्रीनिंग शस्त्र समिति की बैठक हुई। जिला स्तर पर प्राधिकृत दंडाधिकारी/संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी अनुज्ञप्तिधारी के शास्त्र का किया गए सत्यापन की थानावार समीक्षा की गई। इस दौरान निर्देश दिया गया कि जिला के निर्गत आदेश पर पुनः अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा शास्त्र अनुज्ञप्तिधारीयों का सत्यापन किया जाएगा व उपरांत शास्त्र संबंधित थाना /गन हाउस में जमा करने आदेश निर्गत होगा। लाइसेंसधारी द्वारा जिला से अन्यत्र निवास करने पर वर्तमान पता पर पत्राचार किया जाय। साथ ही निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द निश्चित रूप से सभी थाना प्रभारी संयुक्त स्त्यापन जांच प्रतिवेदन दें।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के निमित्त जिला के एनफोर्समेंट एजेंसीज, एफएसटी/एसएसटी/वीएसटी/वीवीटी की बैठक आयोजित की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

स्थैतिक निगरानी दल (Static Survillance Team) को सभी चेक पोस्टों पर छोटे – बड़े वाहनों की जांच करने एवं वाहन जांच पंजी का सही से संधारण का निर्देश दिया गया। कहा कि जांच के दौरान अगर कोई आपत्तिजनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो अविलंब अपने संबंधित पदाधिकारी/जिला नियंत्रण कक्ष को उसकी सूचना दें। साथ ही, इसका दैनिक प्रतिवेदन भी ससमय भेजें। साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर भी विशेष निगरानी रखी जाय एवं इससे संबंधित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को ससमय उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप एवं 1950 हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों को उड़न दस्ता दल (Flying Squads Team) ससमय निष्पादन करेगी।

उपायुक्त द्वारा उपस्थित प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लगातार जांच की जाय एवं विभिन्न माध्यमों से सूचना संग्रहित कर नगद राशि एवं जब्ती की कारवाई की जाय। अवैध शराब, हथियार, गोली, विस्फोटक, मादक पदार्थ एवं कैश की रोकथाम व बरामदी की दिशा में चेकपोस्टों पर जांच की जाय। साथ ही उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया कि लगातार अवैध शराब के स्थानों पर छापामारी कर शराब की जब्ती सुनिश्चित की जाय।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय पर सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण रखने हेतु एफएसटी/एसएसटी/वीएसटी/वीवीटी टीमों का गठन किया गया है।
उड़न दस्ता दल (Flying Squads Team), स्थैतिक निगरानी दल (Static Survillance Team), वीडियो निगरानी दल (Vedio Survillance Team), वीडियो अवलोकन दल (Vedio Veiwing Team) आदि के कार्य/दायित्व एवं प्रतिवेदन समर्पित करने के आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *