इस साल राज्य सरकार 25 स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई करने का देगी मौका, 25 जून तक है आवेदन देने की अंतिम तिथि
रांचीः इस साल राज्य सरकार 25 विद्याथिर्यों को विदेश में पढ़ाई करने का मौका देने जा रही है। इसके लिए 25 जून तक आवेदन देने की अंतिम तिथि रखी गई है। आवेदन देने वाले छात्रो काे यह ध्यान में रखना होगा कि मास्टर या एमफिल डिग्री के लिए स्नातक की डिग्री में 55 फीसदी अंक या समकक्ष होना चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक को झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिए और इसके लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. आवेदक के माता-पिता की संपूर्ण पारिवारिक आय बारह लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.यह आवेदन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए वित्तीय वर्ष-2022-23 के लिए मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना, 2020 (संशोधित, 2022) के तहत आवेदन मांगा गया है. आवेदन ऑनलाइन ( www.jharkhand.gov.in/mgos ) इस लिंक पर जाकर किया जा सकता है.