त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुआ चिंतन मंथन
पटना: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति, बिहार से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षा जगत में ख्यातिप्राप्त विद्वान यथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पाटलिपुत्र उपभाग के सह संघचालक डा.राजेश्वर दुबे, पटना विभाग के विभाग प्रमुख राजेश कुमार, भारती शिक्षा समिति, बिहार के सेवा कार्य प्रमुख गंगा चौधरी, सचिव उर्मिला कुमारी,सीमेज ग्रुप आफ एजुकेशन के निदेशिका प्रो.प्रियदर्शिनी जैन, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो.दीपक कुमार शर्मा के संयुक्त कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया । प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों का परिचय कराया और सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया । सम्मान कार्यक्रम के पश्चात् कार्यक्रम की पृष्ठभूमि रखते हुए डा.राजेश्वर दुबे ने कहा कि इस त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला में सभी सत्र चर्चात्मक होंगे जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर गत सत्र की समीक्षा एवं आगामी सत्र की कार्ययोजना तैयार होगी। अपने सबल पक्ष और निर्बल पक्ष दोनों पर सम्यक व व्यापक चिंतन – मंथन होगा। प्रस्तावना के पश्चात् प्रो.प्रियदर्शिनी जैन ने कक्षा कक्ष को रोचक बनाने के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।प्रो.दीपक कुमार शर्मा ने कमजोर बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के बारीकियों से अवगत कराया। विभाग प्रमुख राजेश कुमार ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नित्य नवीन प्रयोगों- परिवर्तनों के साथ -साथ आचार्य बंधु-भगिनी को अद्यतन होने के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।साथ ही साथ यह भी कहा कि असली आचार्य वही है जो स्वाध्याय करते हों, बिना स्वाध्याय किए बच्चों को सर्वांगीण विकास की कल्पना करना बेमानी होगा।नई शिक्षा नीति -2020 के आलोक में सभी आचार्य बंधु-भगिनी को स्वयं को तैयार करने के लिए आगे आना होगा।इस दिशा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर समाज क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले यथा अभियंता अरुण कुमार राय, शिवजी भैया, बजरंग दल, पटना विभाग के संयोजक राहुल तिवारी,सह सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुमंत कुमार, सहित अन्य महानुभावों को अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर निभा सिंह, मधु मालती कुमारी,शिव कुमार साहू, सीमा सिंह, सुशील कुमार शर्मा, अमित कुमार, आलोक कुमार, राकेश कुमार रंजन, सविता शालिनी,गुड्डू कुमार, धनंजय प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, अमृता सिन्हा, माधवी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

