झारखंड की बेटी ने लहराया परचम, फेसबुक ने दिया 1.60 करोड़ का पैकेज

रांचीः झारखंड की बेटी ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। जमशेदपुर की अदिती को फेस बुक ने 1.60 करोड़ रुपये का पैकेज आफर किया है। फिलहाल अदिती एनआइटी पटना में पढ़ाई कर रही है। वह इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा है। एनआइटी पटना का अब तक का सबसे अधिक का पैकेज है। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्टेट माइल रोड निवासी अदिति ने प्रारंभिक शिक्षा जेएच तारापोर से जबकि 12वीं की पढ़ाई वर्ष 2018 में राजेंद्र विद्यालय से पास किया है। अदिति के पिता संजीव तिवारी टाटा स्टील में ब्लास्ट फर्नेस आपरेशन में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले अदिती को कैंपस के माध्यम से अमेरिकन एक्सप्रेस ने 15 लाख सालाना का पैकेज आफर किया था। लेकिन उसने फेसबुक में कैंपस चयन के लिए करियर पेज के माध्यम से आवेदन किया था। जहां कई राउंड का साक्षात्कार हुए। आनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से ही जाब फाइनल किया गया। अदिति फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियर पद पर कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *