एक देश ऐसा है, जहां अपराधियों के मरने के बाद उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है

गणादेश डेस्कः एक ऐसा देश भी है जहां मरने के बाद अपराधियों की भी पूजा की जाती है. उन्हें देवताओं का नाम भी दिया जाता है. उनकी मूर्ति बनाकर लोग श्रद्धा के साथ सम्मान भी देते हैं. लोगों की मान्यता यह है कि अमीरों को लूट कर गरीबों की मदद करने वाले अपराधी नहीं हो सकते. हालांकि यह विश्वाीस नहीं होता, पर चौंकने की जरूरत नहीं. यह वास्त विकता है. अपराधी भी अपराध के अतिरिक्तप अपने जीवन में बहुत से पुण्य के काम कर देते हैं, तो उससे समाज में अच्छाह संदेश तो जाता ही है, पर अपराध तो अपराध है.कानून के नजरिये से सभी देशों में अलग-अलग प्रकार के अपराध के लिए सजा देने का नियम बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं तीन करोड़ की आबादी वाले लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला की. यह एक ऐसा मुल्के है, जहां अपराधियों को भी भगवान की तरह पूजा जाता है.दूसरे देश के लोगों के लिए यह बात भले ही जरा अजीब लगे, पर यह हकीकत है. वेनेजुएला में कुछ खास प्रकार के अपराधियों की वहां के लोग श्रद्धा भाव के साथ पूजा करते हैं. चोरी, डकैती, हत्या , लूट- ये सब समाज को गलत रास्तेस पर ले जानेवाले अपराध हैं.बचपन से अपराधियों से दूर रहने और नफरत करने की शिक्षा दी जाती है. ये सब ठीक है, लेकिन किसी देश में यदि इस प्रकार की परंपरा है कि अमीरों को लूटकर गरीबों की मदद करना पाप या अपराध नहीं है और ऐसे लोगों के मरने के बाद उनकी मूर्ति बनाकर पूजा की जाती है, तो यह कुछ अजीब लगता है.इस देश के लोग इस दुनिया से गुजर चुके अपराधियों की पहले मूर्ति बनाते हैं, फिर उनकी पूजा करते हैं. इन अपराधियों को देवताओं का नाम दिया जाता है. स्पेनिश भाषा में देवाताओं को सैंटोस मैलेंड्रोस कहते हैं. बदनाम और अत्यंत खूंखार अपराधियों की मूर्तियों को एक जगह पर रखा जाता है.इन मूर्तियों के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वेनेजुएला में ऐसी मान्यलता है कि अमीरों को लूटना और गरीबों की मदद करना अपराध या पाप नहीं है. यहां लोगों में इन अपराधियों की छवि रॉबिनहुड के समान है.ये सभी अपराधी अमीर लोगों से लूटी गई रकम का अपने सुख के लिए इस्ते माल न कर गरीब लोगों में बांट देते थे. यहां के स्थानीय निवासी इन अपराधियों की पूजा इसलिए करते हैं, क्योंकि इन्होंने किसी को कभी चोट नहीं पहुंचाई, न किसी की हत्या की.उन्होंने गरीबों के हित और सुख के लिए ही सिर्फ अमीरों को लूटा. गरीबों की हर तरह से सहायता की. स्थानीय लोगों का मानना है कि मैंलेंड्रो ने बहुत अच्छा काम किया है. इसके लिए उन्हें कुछ न कुछ पुरस्का र तो दिया ही जाना चाहिए. यदि उनकी पूजा नहीं की जाएगी, तो वे रूठ जाएंगें. उनका रूठना लोगों के लिए अहितकर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *