सेल सुरक्षा संगठन ने सुरक्षा की भावना को प्रोत्साहित को ले रोचक कार्यक्रम का किया आयोजन

रांची :इस्पात मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 4 से 10 जुलाई तक सेल में आइकोनिक वीक मनाया जा रहा है जिसके तत्वाधान में सेल सुरक्षा संगठन ने  सुरक्षा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दो रोचक कार्यकर्मों का आयोजन किया : प्रथम – ‘सुरक्षा मंथन’ जिसके तहत मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट  (एम टी आई) रांची में सेल के सभी सन्यत्रों एवं इकाइयों के  मुख्य महाप्रबन्धक एवं सुरक्षा प्रमुखो के साथ शून्य दुर्घटना की लक्षय की प्राप्ति के लिए आज एक  कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन एवं अध्यक्षता श्री आशीष चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक, (एस एस ओ) ने किया।

इसके अतिरिक्त आज ही इस्पात भवन में ‘महिलाओं के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम’ का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉन्ट्रैक्ट महिला कर्मियों के साथ सभी महिला कार्मिकों ने भी भाग लिया । श्री चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम का भी उदघाटन किया और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्यों को रेखांकित किया। वक्ताओं में सेल सुरक्षा संगठन एवं इंडियन आयल लिमिटेड के एल.पी.जी सेल्स की टीम जिसमें   श्री आदित्य तिगगा, श्री तरुण कुमार और मो॰ आमीन शामिल थे। इन  अनुभवी एवं प्रशिक्षित प्रतिनिधियों ने मिलकर रसोई गैस सुरक्षा, विद्युत् सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, आदि विषयों की जानकारी करीब 70 प्रतिभागियों को  दी।

प्रदर्शनी झांकी के साथ-साथ इस्पात भवन के प्रवेश द्वार पर वंचित बच्चों द्वारा किए गए चित्रों को प्रदर्शित करने के लिए एक पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। आज ग्रामीण इस्पात खपत को प्रोत्साहित करने हेतु ऑडियो-विजुअल झांकी को ओरमांझी गांवों में ले जाया गया। व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (वीवीकेआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों और मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों सहित लगभग 30 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *