संताल में आदिवासी विधायक नहीं हैं जो कोल्हान के विधायक को सीएम बना दिया: लोबिन हेंब्रम

रांची: पांच फरवरी को झारखंड विधानसभा के विशेष में सीएम चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना है। लेकिन इससे पहले झामुमो के अंदर बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। संताल क्षेत्र से झामुमो के कद्दावर विषयक लोबिन हेंब्रम पार्टी से नाराज चल रहे हैं और अलग ही राह पर चलने का फैसला लिया है। विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हेमंत सोरेन संताल से हैं और वे मुख्यमंत्री थे। उनके इस्तीफा देने के बाद संताल के ही किसी विधायक को मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और कोल्हान क्षेत्र के नेता को मुख्यमंत्री बना दिया है। इससे संताल की जनता अपने को उपेक्षा महसूस कर रही है। विधायक ने पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर,प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और बिनोद पाण्डेय पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी पर इन लोगों ने कब्जा जमा रखा है। इन लोगों के कारण ही झामुमो की यह स्थिति हुई है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने से मुझे दुख है। हमने उन्हें समझाया था। लेकिन वे मेरी बातों को नहीं समझे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ कोई भी सलाहकार अच्छा नहीं था। हेमंत सोरेन जेल गए हैं तो सिर्फ गलत अलाहकार लोगों के कारण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *