हाईवा के चपेट में आने से युवक का मौके पर ही मौत
संवाददाता:सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरडीहा के नजदीक हाईवा की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई। वही युवक की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले पंकज कुमार पिता रामचंद्र पंडित उम्र 26 वर्ष मरूई गांव के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त युवक चीनी मिट्टी फैक्ट्री में चाय पीने का भाड़ बनाने का कार्य करता था। वही बताया जा रहा है की आज सुबह पंकज कुमार चाय पीने के भाड़ को लेकर रोड पर खड़ा था जिसे किसी वाहन में देना था। गावां बासोडीह तरफ से आ रहे हाईवा ने युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही हाईवा युवक को मार कर भाग गया जिसका नंबर नोट नहीं किया जा सका । घटनास्थल पर गुस्साए ग्रामीणों ने लाश को रोड पर रखकर देवघर से नवादा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।वही घटनास्थल पर पहुंचे सतगावां प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं सतगावां थाना प्रभारी आनंद कुमार साह के द्वारा समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने देवघर से नवादा मुख्य मार्ग को जाम को हटाया गया।वही सतगावां थाना प्रभारी ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया । वही मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

