गोड्डा सहित पूरा देश बदलाव चाहता है,इंडिया की सरकार बनने वाली है : दिनेश यादव
गोड्डा: लोकसभा चुनाव में संथाल क्षेत्र का गोड्डा लोकसभा सीट अहम रहा है। इस बार इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को मैदान में उतारा है। इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव को जिताने के लिए गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता पसीना बहा रहे हैं। इसमें जिला अध्यक्ष दिनेश यादव दिन रात लगे हुए हैं। उनका मानना है कि इस बार पूरे देश की जनता बीजेपी सरकार से मुक्ति चाहती है।
वहीं गोड्डा में भी जनता वर्तमान सांसद निशिकांत दूबे से भी मुक्ति चाहती है। गोड्डा की जनता इस बार स्थानीय नेता को सांसद बनाना चाहती है जो उनके सुख दुख में हमेशा साथ रहे। उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे गोड्डा में रहते नहीं हैं। गोड्डा की जनता उनसे मिल नहीं पाती हैं,उनको अपनी समस्या बता नहीं पाती है। गोड्डा के युवा बेरोजगार हैं और सांसद भागलपुर और पटना के लोगों को यहां पर रोजगार दे रहे हैं। गोड्डा में खुले अदानी कंपनी में सांसद ने बाहरी लोगों को ही नौकरी दिलवाया है। वहीं गोड्डा में रेलवे सेवा पर कहा कि जब रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव थे,उसी समय गोड्डा में रेल लाइन का प्रोजेक्ट पास हुआ था।यह अलग बात है कि निशिकांत दूबे ने उस योजना को धरातल पर उतारने का काम किया है। लेकिन गोड्डा में रेल लाइन कैक्रेडिट कांग्रेस की सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि गोड्डा में अदानी पावर प्लांट है, लेकिन बिजली बंगला देश में मिल रहा है।गोड्डा अंधेरे मे रहने को विवश है। यहां पर लोड सेडिंग की समस्या बरकरार है।
ऐसे कई कारणों से इस लोकसभा चुनाव में जनता बदलाव का मन बना चुकी है। यहां से प्रदीप यादव इस बार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।