झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 22 अप्रैल को राज्य के हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना
रांचीः झारखंड में चल रहे सियासी तपिश के साथ ही राज्य में चल रहे हीटवेब पर कुछ समय के लिए बुलडजर चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल को राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिण पश्चिमी और मध्य भागों में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे का वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी. जिससे कि तामपान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भी संभावना भी जताई है। गोड्डा में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया है.