नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष

खूंटी: कर्रा प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत दाऊद नगर मे पिछले 6महीने से खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की पहल पर यह हुआ। नया ट्रांसफार्मर लगाने के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से हमलोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे। झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी को हम लोगों ने जानकारी दिया। उन्होंने जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद को अवगत कराया। इसके बाद विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर बदला है। इसमें राहुल केशरी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केशरी एवं झामुमो कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद उरांव के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में झामुमो सह सचिव नामजन होरो, मुन्ना हेरेंज, नरेश नायक,संजय मुंडा, असलम खान, कृष्णा होरो, लाला पहान, अमित खलखो, सिमोन होरो, फिरोज आलम, सानुला खान, असीम केरकेट्टा के करो, प्रदीप सोय नमजन होरो, शनिफ अंसारी, खिस्टोचित हेमरोम, दीपक तोपनो, रंजन होरो, अलोक तोपनो,और गोबिंदपुर पंचायत के बहुत सारे कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.. ग्रामीणों में ट्रांसफर लगने से काफी हर्ष और उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को तहे दिल से बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *