ग्रामीणों ने विद्यालय में पठन पाठन कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप,ग्रामीणों ने क्या कहा, जरा आप भी सुनिए..
पलामू: जिले के कजरु थाना पांडू अंतर्गत उच्च विद्यालय में बच्चों के बीच पठन पाठन कार्यों में शिक्षकों की लापरवाही करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने 300 हस्ताक्षर युक्त आवेदन पलामू डीसी को सोपा है।
ग्रामीणों के आवदेन के मुताबिक विद्यालय में शिक्षक नियमित नहीं आते हैं। बच्चों को कक्षा के अंदर पढ़ाई नहीं करवा कर बाहर खेलने भेज देते हैं। साथ ही बच्चों से अभद्र व्यवहार भी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले सभी ग्रामीणों ने शिक्षक को भी समझाने का प्रयास किया था।लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकला है। ग्रामीणों ने कहा कि डीसी साहब यदि कुछ नहीं करेंगे तो हमलोग शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

