हर्षोल्लास के साथ प्रदेश जदयू कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराया गया
रांची: स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश जदयू कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पदाधिकारी शरीक हुए।
झंडोत्तोलन करते हुए सभा को सम्बोधन करने के दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमील ने कहा कि ” देश में अमन शांति के पैगाम को बढ़ाना है और आपसी भाईचारे से एक नए हिंदुस्तान को गढ़ना है।
हालात कई दफे निराशाजनक हो जाते हैं, पर हमें नाउम्मीद नहीं होना है।”
प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि , “युवाओं को संविधान के मार्फ़त देश की कमान लेने के लिए कमर कसना होगा।
अभी देश में सब कुछ हो रहा है, विकास और रोजगार को छोड़कर हमें राजनीति की अराजकता को खत्म करना होगा।
इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष आफ़ताब जमील; महासचिव श्रवण कुमार और संजय कुमार सिंह; महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आशा शर्मा , रत्ना शर्मा,
उपेंद्र नारायण सिंह, भगवान सिंह, रामजी प्रसाद, अखिलेश रॉय, बैद्यनाथ पासवान, कैलाश यादव, मो फ़ैज़, कमल प्रसाद, अनिल यादव, महेश्वर प्रसाद , पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनय भरत , तथा कम्पलीट सॉल्यूशन इंस्टिट्यूट के सभी स्टाफ और अन्य मौजूद थे।

