गजब की चोरी, ट्रांसफार्मर ही उठा ले गए चोर, बिजली ठप
धनबाद। चोरी भी गजब की हो रही है। झरिया में चोरों ने ट्राफॉरमर ही चोरी कर ली। मामला बीसीसीएल की एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना के गणेश कोल डिपो के समीप की है। जहां बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर को ही चोरों ने चुरा लिया। इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने सुनसान इलाका होने का फायदा उठाते हुए 11 हजार केवी ट्रांसफार्मर अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद पारबाद, वासुदेव कोलियरी, माड़ी गोदाम आदि इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र में पिट वाटर की आपूर्ति भी ठप हो गयी है़। कोलियरी प्रबंधन ने घटना की लिखित सूचना अलकडीहा ओपी पुलिस को दी है़।

