पतरातू थाना के छापेमारी दल ने अवैध कोयले से लदे दो मारुति वैन को किया जप्त
पतरातू: बीती रात्रि टोकीसूद वन क्षेत्र में अवैध कोयला के विरुद्ध छापामारी कर 02 मारुति वैन पर लदे करीब 02 टन अवैध कच्चा कोयला और वैन को जप्त कर कांड अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की गई। इस संदर्भ में पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार को मैं अपने क्षेत्र में पनपने नहीं दुँगा। चाहे वह बालू हो, कोयला हो या किसी अन्य तरह के अवैध काम सब पर रोक लगाए जाएंगे। इस मिशन के तहत अवैध कोयले के विरुद्ध छापेमारी अभियान में इन दो मारुति वैन को जप्त कर इन के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई मगर मारुति वैन को जप्त कर लिया गया है। जब दोनों मारुति वैन का नंबर JH01Q- 9550 एवं BR20E-0991 हैं।

