पटना के बेऊर और फुलवारी जेल में तीन घंटे से अधिक चली छापेमारी…
पटना के बेऊर जेल और फुलवारी जेल में शनिवार की सुबह छापेमारी की गई। सुबह छह बजे के आसपास छापेमारी से जेल में हडकंप मच गया। जेल के अंदर वार्ड समेत सभी सेल की जांच पदाधिकारी के द्वारा की गई। एक-एक बंदियों को सर्च किया गया। पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी को लेकर दो अलग अलग टीम गठित की गई थी।।
एसडीओ सदर, एएसपी दानापुर, सिटी एसपी पश्चिमी, बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस के दर्जनों जवान को छापेमारी में शामिल किया गया। बेऊर और फुलवारी जेल में छापेमारी कोई नई बात नहीं है। रूटीन चेकअप के लिए पूर्व में भी इस तरीके से छापेमारी की जाती रही है।पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि फुलवारी जेल में एसपी सदर स्वीटी सेहरावत, बेऊर जेल में कोतवाली डीएसपी (विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद और सचिवालय डीएसपी संजीव कुमार समेत जिला पुलिस की टीम रूटीन चेकअप के लिए पहुंची थी।डीएम के निर्देश पर तीन घंटे तक छापेमारी की गई, जहां किसी तरह की आपत्तिजनक समान की बरामदगी नहीं हुई है। इस बार भी दशहरा पूजा समेत रूटीन चेक को लेकर छापेमारी की गई है।

