इनरव्हील क्लब का रिनपास में कार्यक्रम.. अबला नहीं,सबला …
गणादेश ब्यूरो
रांची:इनरव्हील क्लब स्वर्ण रेखा रांची की अध्यक्ष नीता नारायण और सचिव माला श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभा रघुनंदन के द्वारा प्याऊ प्रोजेक्ट में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
प्रोजेक्ट नारी शक्ति पर आधारित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम ..अबला नहीं सबला..के ऊपर रिनपास के सभागार में शाम को सेमिनार आयोजित किया गया,जिसमें रिनपास
की निदेशक डॉ जयति सिमलई डॉ.रीता लाल,डॉ मनीषा किरण, समाजसेवी सुचित्रा सिन्हा के साथ साथ एडवोकेट वन्दना सिंह ने अपने अपने विचार रखे । रिनपास के महिला वार्ड में एंब्रॉयडरी मशीन क्लब की तरफ से दी गई।इस मौके पर क्लब की सारी सदस्याएं मौजूद थी। इनरव्हील क्लब स्वर्णरेखा रांची की तरफ से टाटा रांची मार्ग पर देवरी मंदिर के पास मार्गदर्शक बोर्ड भी क्लब की तरफ से लगाया गया,जिसका उद्घाटन प्रभा रघुनंदन जी ने किया। क्लब की तरफ से खजांची संध्या प्रकाश ,आईएसओ सोमा भादुरी एडिटर नीता शेखर, नीलम अखौरी, सुप्रिता लाल , नुपुर शशांक , नीता सिंह,रागिनी सिंह सुषमा सिन्हा, सुषमा पांडे, स्वाति रस्तोगी, देबजानी सान्याल सीसीसी दीपा चौहान, अनीता जायसवाल, पूनम सखुजा आदि की सक्रिय उपस्थिति ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया।

