पहलाम एवं दसवीं का जुलूस पूरी अकीदत और जोशो खरोश के साथ निकाला गया
खूंटी: सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के तत्वधान में पहलाम एवं दसवीं का जुलूस पूरी अकीदत और जोशो खरोश के साथ बाजे गाजे के साथ पूरे हरवे हथियार के साथ निकाला गया। जिसका नेतृत्व सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदर जमील अख्तर, महासचिव सयूम अंसारी,इरफान अंसारी, सचिव अरकम हुसैन, इम्तियाज अंसारी, सम्मानित अतिथि में नीलकंठ सिंह मुंडा एवं नए उपायुक्त लोकेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार थाना प्रभारी पिंकू यादव रामनवमी महासमिति के अनूप साहू रवि कुमार मिश्रा तेली उठान समाज के शिव नारायण गंजू आदि लोग दस्तार बंद में शामिल रहे. जुलूस में आजाद रोड के अली मोहर्रम कमेटी आजाद रोड खूंटी यंगब्लड आजाद रोड खूंटी 3 स्टार क्लब बरपीडा सुपरस्टार मस्जिद गली क र रोड जांबाज क्लब लियाकत अली लाइन टाइगर क्लब जन्नत नगर खूंटी मेला ताड़ खूंटी एवं गांव देहात से आए हुए ग्रामीणों का सेंट्रल मुहर्रम कमेटी भरपूर स्वागत किया और आने वाले दिनों में इसी तरह जनता का साथ रहा तो इससे भी बड़ी मोहर्रम का जुलूस निकाली जाएगी सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की अगुवाई में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का अहम भूमिका रही एवं सभी अखाड़ा के सदर व सेक्रेटरी का भरपूर सहयोग सेंट्रल मोहर्रम कमेटी को मिला इस अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन भी सहयोग करने में कोई भी कमी नहीं की है इसलिए खूंटी की जनता एवं जिला प्रशासन को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जमीन अख्तर महासचिव सयूम अंसारी अंजुमन के सदर शमशाद अंसारी सेक्रेटरी खालिद हुसैन इम्तियाज राइन मुस्ताक खान मिनहाज हवारी अशरफ अंसारी अंजुमन के पूर्व सदर इसराइल अंसारी शकील पापा रहमान अंसारी आबिद अंसारी इन तमाम लोगों को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी आभार व्यक्त करती है।

