आठ अप्रैल को बदलेगा मौसम,हल्की बारिश की संभावना
रांची: राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में आठ अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया है। रांची के अलावा जिन इलाकों में गर्जन और तेज हवा चलेगी उनमें खूंटी, रामगढ़, गुमला और हजारीबाग शामिल है।
वहीं मंगलवार को दक्षिण और उत्तर-पूर्वी जिलों में वज्रपात और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

