सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बेल पर अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी
रांची : साहेबगंज में अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने के आरोप में जेल में बंद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बेल पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पंकज मिश्रा के वकील ने अदालत के समक्ष कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

