सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस विधायक का नया रूप, पान दुकान में लगा रहे पान
रांचीः हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी नए रूप में नजर आए हैं। विधायक के इस रूप को देख लोग हक्के बक्के भी हैं। वे जामताड़ा में एक गुमटी में बैठकर पान और चाकलेट बेचने लगे। इस दौरान उन्होंने दुकान में पहुंच रहे ग्राहकों को पान का बीड़ा भी बनाकर खिलाया और चाकलेट खरीदने पहुंचे बच्चों को चाकलेट और टाफियां भी बेचीं। इससे पहले पीएम के स्वरोजगार के संदेश पर इरफान अंसारी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने पकौड़े तलकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया था। हाल के दिनों में भी बढ़ती महंगाई के खिलाफ लोग खाली गैस सिलिंडर और बाइक के साथ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों के हाथ का खिलौना होकर रह गई है। भाजपा को देश की जनता की फिक्र नहीं है। यह सिर्फ अडाणी और अंबानी की झोली भरने में लगी है। पांच सौ रुपये का गैस सिलिंडर एक हजार रुपये से ज्यादा में मिल रहा है। पेट्रोल सौ रुपये से अधिक में बिक रहा है। सरसों तेल का दाम भी आसमान छू रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद से लगातार सभी चीजों के दाम में इजाफा हो रहा है। कहा कि केंद्र सरकार का बाजार पर नियंत्रण नहीं है। पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देने की कोई योजना केंद्र सरकार के पास नहीं है तो ऐसे में देश के युवा क्या करेंगे। वे उनकी तरह पान ही बेचेंगे ना।