नक्सलियों मे लातेहार में जमकर मचाया उत्पात, पत्थर खदान में की गोलीबारी
लातेहारः लातेहार में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है। पत्थर खदान में गोलीबारी कर बंद करा दिया। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव के पास स्थित बलराम स्टोन माइंस की है। इस घटना की जिम्मेदारी नक्सली संगठन टीएसपीसी ने ली है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही थी। संचालक को धमकी भी दी जा रही थी। लेवी नहीं मिलने के कारण नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों में खदान परिसर में खड़े पोकलेन और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की. इसके बाद नक्सलियों ने टीएसपीसी के नाम से पोस्टर भी चिपकाया। पोस्टर में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि जब तक संगठन से अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक माइंस में खनन बंद रखना है. यदि संगठन के आदेश की अवहेलना की गई तो परिणाम भुगतना पड़ेगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

