विधायक ने किया चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र नामकुम प्रखण्ड हहाप पंचायत के लदनापीड़ी गांव में मैदान समतलीकरण एवम चबूतरा निर्माण का शिलान्यास विधायक राजेश कच्छप के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नामकुम प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप, हहाप मुखिया नन्हे कच्छप, ग्राम प्रधान अचु मुंडा, उप मुखिया एतवा मुंडा, सरिता देवी, दिलीप लकड़ा, सिलास टूटी, माधो कच्छप, छोटराय मुंडा, सोमरा मुंडा, माकू लकड़ा, मदन टूटी, मुन्ना लकड़ा, अनिल तिर्की, सोहराई लकड़ा, छोटू लकड़ा, खुदिया कच्छप, पूजा लकड़ा, सलोमी लकड़ा, पूनम लकड़ा, मुकुंद तिग्गा तथा उस क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित थे।

