दहेज के लिए विवाहिता और उसके भाई के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट

मृणाल शेखर
फारबिसगंज:नारी सशक्तिकरण को लेकर कितना भी दावे क्यों न किये जाते हो,लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी महिलाओं के साथ अत्याचार से लेकर घरेलू हिंसा अनवरत जारी है।इसी कड़ी में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया वार्ड संख्या सात की रहने वाली प्रीतम कुमारी पति-राजा बुद्ध प्रकाश सुधी और उसके भाई अमृत चौधरी को ससुरालवालों ने दस लाख रुपये दहेज के लिए बुरी तरह लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जख्मी हालत में घायल भाई-बहन का फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया।मामले को लेकर पीड़िता 27 वर्षीया प्रीतम कुमारी ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।ससुरालवालों की ओर से की जा रही पिटाई के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ और भारी संख्या में भीड़ के साथ पीड़िता के मायके अमहारा से भी परिजन और ग्रामीण जमा हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु और अमहारा के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी ने मामले को शांत कराया और जख्मी को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।इधर पत्नी और साले की पिटाई के आरोपी पति राजा बुद्ध प्रकाश सुधी और उसका भाई मौके से फरार हो गया।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि सात साल पहले अमहारा गांव की प्रीतम कुमारी की शादी फारबिसगंज भगकोहलिया वार्ड संख्या सात के सदानन्द भगत के पुत्र राजा बुद्ध प्रकाश सुधी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था।शादी के बाद दोनों को एक बेटी मिस्टी सुधी भी हुई,जो वर्तमान समय मे पांच साल की है।शादी के समय हैसियत के मुताबिक नगद और समान भी दिया गया था।लेकिन पिछले कुछ साल से दहेज के रूप में दस लाख रुपये तो कभी चार पहिया वाहन के लिए ससुरालवालों द्वारा पीड़िता को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिया जाने लगा और एक साल पहले पीड़िता को उसके मायके छोड़ दिया गया।ससुरालवालों द्वारा पीड़िता को वापस लाने के लिए किसी तरह का पहल नहीं किया जा रहा था।जिसको लेकर सामाजिक पहल और पंचायती भी हुई,लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुआ।जिसके बाद आज पीड़िता को लेकर उसका भाई उसे ससुराल छोड़ने पहुंचा था कि इसी क्रम में मायके से वापस ससुराल भागकोहलिया पहुंची विवाहिता और उसके भाई की जमकर लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से पिटाई की गई।जिससे दोनों लहूलुहान हो गये।
मामले के संदर्भ में पीड़िता ने बार – बार दहेज में और राशि मांगने तथा नहीं देने पर प्रताड़ना आदि का सनसनीखेज आरोप लगाया है।आरोपी राजा प्रकाश सुधी,भाई राजा सियाशरण सुधी उर्फ लाल भगत,गोतनी गुड़िया देवी,सास सदानन्द भगत,जगदीश भगत पर सरेआम पिटाई का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने घायल भाई व बहन की इलाज के लिए अस्पताल भेजा है । मामले में पीड़िता की ओर से फारबिसगंज थानाध्यक्ष एन के यादवेंदु को लिखित आवेदन दिया है।आवेदन के आलोक में फारबिसगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। इधर घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *