एक्शन में डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादवः आधी रात पहुंचे पीएमसीएच, रह गए भौचक

पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव मंगलवार रात लगभग 12 बजे राजधानी के हॉस्पीटलों का जायजा लिया। सबसे पहले वे पीएमसीएच गए। वहां की व्यवस्था देखकर वह भौचक रह गए। तेजस्वी यादव को देखते हुए मरीजों के साथ उनके परिजनों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। न तो डॉक्टर थे न कर्मचारी और न ही दवाओं की उचित व्यवस्था। इस व्यवस्था को देख तेजस्वी यादव ने काफी नराजगी जताई। कहा कि इस पर जल्द एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने हॉस्पीटल की गंदगी देखकर रात में ही अधीक्षक-उपाधीक्षक को तलब किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके विपरीत न्‍यू गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। उपमुख्यमंत्री को टाटा वार्ड के मरीजों ने बताया कि वे दवाएं बाहर से लाते हैं। रात में सीनियर डॉक्टर नहीं रहते। बदबू के कारण यहां रहना मुश्किल होता है। मरीजों की शिकायत के बाद तेजस्वी ने कहा जो मरीजों का ध्यान नही रखने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई तो होगी। सरकार बनने के बाद पहली बार तेजस्‍वी यादव पीएमसीएच पहुंचे थे। निरीक्षण की बाबत ड‍िप्‍टी सीएम ने बताया कि आज उन्‍होंने पीएमसीएच समेत गर्दनीबाग और गार्डिनर रोड अस्‍पताल का निरीक्षण किया। दो अस्‍पतालों में डाक्‍टर थे, कर्मचारी थे, दवाएं थी। लेकिन मरीज नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *