फूलो-झानो अशीर्वाद योजना से बदल रही महिलाओं की जिन्दगी

हजारीबाग: राज्य सरकार के द्वारा दारू हड़िया, शराब आदि बेचकर जीवनयापन करने वाली महिलाओं को मुख्यधारा में लाकर सम्मानजनक जिन्दगी देने के उद्देश्य से संचालित फूलो-झानो अशीर्वाद योजना का असर दिखने लगा है।
कटकमसांडी प्रखण्ड अन्तर्गत बरगड्डा पंचायत की दो महिलाओं को इस योजना से जोड़ते हुए 50-50 हजार रूपये का अनुदान राशि दी गई। गीता देवी पति लीला यादव एवं चिंता देवी पति फूलो यादव को प्रखण्ड प्रशासन के द्वारा बरगड्डा में सरकार के द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
गीता देवी एवं चिंता देवी ने बताया कि बताया कि सरकार की इस योजना की जानकारी स्थानीय सखी मंडल के द्वारा मिलने के बाद गांव के क्रमशः शांति महिला समूह वहीं खुशी महिला समूह ने समूह से जुड़ने एवं अपना सम्मानजनक व्यवसाय करने के लिए फूलो झानो आर्शीवाद योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग अब सम्मानजनक व्यवसाय अपने गांव घर में ही करेंगे। पहले दारू/शराब बेचकर मजबूरन परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है जिससे हमें अब छुटकारा मिलेगा। उन्होंने प्रशासन व सरकार के द्वारा हम मजबूर ग्रामीण महिलाओं की सुधी लेने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही दारू/हड़िया जैसे कार्य में लगे अन्य महिलाओं को भी सरकार की इस योजना से जुड़कर सम्मानजनक व्यवसाय क अपने परिवार के स्वस्थ्य माहौल बनाने व बच्चों के बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *