राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सरकार के तरफ से 13 झांकियां प्रस्तुत होगी

अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी पटना में सरकार के निर्णय के आलोक में इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन अवसर पर गाँधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में बिहार सरकार द्वारा 13 (तेरह) विभागों द्वारा झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
विभागों का नाम व झाँकी की विषय-वस्तु निम्नवत है!

  1. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशा मुक्त हो रहा बिहार, युवाओं के सपने हुये साकार!
  2. समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम- महिलाओं का कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के नये अवसर
  3. उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना)- वस्त्र उद्योग के विस्तार से बढ़ता रोजगार
  4. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्- गुणवत्ता शिक्षा का बढ़ता आकार, सर्वांगीण विकास का सपना साकार
  5. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य निदेशालय)- बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति, 2024
  6. जीविका- जीविका दीदी की रसोई: उद्यमिता एवं पोषण का अद्भुत संगम
  7. कृषि निदेशालय, पटना- मक्का उपजाओ, जीवन सुखी बनाओ
  8. विधि विभाग- चलंत लोक अदालत एवं मध्यस्थता
  9. पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय, पटना- बिहार की बुनियाद- पशुपालन से समृद्ध बिहार
  10. पर्यटन निदेशालय, पटना- बिहार पर्यटन नीति-2023
  11. पंचायती राज विभाग- स्वच्छ एवं हरित पंचायत
    12.नगर विकास एवं आवास विभाग- Zero Waste Event Concept
    13.बिहार अग्निशमन सेवा, पटना- बिहार अग्निशमन सेवा प्रतिपल तत्पर!
    गौरतलब हो कि झाँकियों के प्रदर्शन हेतु विभागवार नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है। नोडल पदाधिकारी सरकार के निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
  • डीएम पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह में गाँधी मैदान में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जाएगा। झाँकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी तेज़ी से चल रही है। यह अंतिम चरण में है। इन जनोपयोगी विषय-वस्तुओं को बेहतर एवं प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। झाँकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है। उप विकास आयुक्त, तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में एक त्रि-सदस्यीय समिति 24*7 क्रियाशील है।
  • झाँकी की तैयारी हेतु पंडाल का निर्माण गाँधी मैदान, पटना में किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से झाँकी की संरचना की ऊँचाई अधिकतम 15 फीट निर्धारित की गई है।
  • सभी नोडल पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • गाँधी मैदान, पटना में झांकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *