दिल्ली हाट में प्रारंभ हुआ बिहार उत्सव

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट में 15 दिवसीय बिहार उत्सव-2023 का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के स्टार्टअप, हस्तशिल्प कर्मी, हैंडलूम कारीगर, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक, खादी और ग्रामोद्योग संस्थाएं तथा खाद्य प्रसंस्करण की संस्थाओं द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इनके उत्पाद बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं।
पद्मश्री से सम्मानित बावनबूटी हस्तशिल्प कला के कलाकार कपिल देव प्रसाद की उपस्थिति में उद्योग विभाग ने लॉटरी पद्धति से स्टॉल का आवंटन शूरु कर किया बिहार उत्सव का शुभारंभ किया। बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाला 15 दिवसीय बिहार उत्सव का आयोजन दिनांक 16 मार्च, 2023 से 31 मार्च 2023 तक चलेगा। इस वर्ष दिल्ली हाट के 120 स्टॉल बिहार उत्सव के लिए आरक्षित कराए गए हैं जहां बिहार के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, बिहार खादी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थी, PMEGP योजना के लाभार्थी द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाए गए हैं । इसके साथ ही बिहार के कलाकारों द्वारा बिहार की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 21 से 23 मार्च तक किया जाएगा।
बिहार उत्सव में स्टॉल नंबर 56 पर बिहार के मधुबनी जिला के सलेमपुर गांव की पद्मश्री सुभद्रा देवी द्वारा निर्मित पेपर मेसी एवं मिथिला पेंटिंग उत्पाद लोगों को लुभा रहा है l ग्रामीण महिला के दैनिकचर्या पर पेपर मेसी से बने बच्चों को दुध पिलाती महिला, चक्की पिसती महिला से विभिन्न उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहा है l बिहार के नालंदा जिला के बसवनबीघा गांव के पद्मश्री कपिलदेव प्रसाद के स्टॉल नंबर 57 पर बावन बूटी हस्तकला से निर्मित सूती एवं सिल्क हैंडलूम साड़ियां मेले के पहले दिन आकर्षण का केंद्र है l प्रसिद्ध भागलपुरी सिल्क एवं बिहार के प्रसिद्ध हस्तशिल्प एवं हैंडीक्राफ्ट को प्रदर्शित किया गया है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार उत्सव के माध्यम से बिहार के कलाकारों को अपने हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों के बिक्री एवं प्रदर्शनी तथा मार्केटिंग का अवसर मिलता है। इसके अलावा बिहार के स्वादिष्ट व्यंजनों का चखने का मौका भी मिलता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *