बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में लेखानंद झा की प्रथम पुण्यतिथि सह बरसी मनाई गई

रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में शनिवार को मैथिल समाज के भीष्म पितामह स्व. लेखानंद झा की प्रथम पुण्यतिथि सह बरसी मनाई गई. इस कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के समस्त पदाधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित मैथिल समाज के लोगों ने स्वर्गीय लेखानंद झा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने कहा कि मैथिल समाज के भीष्म पितामह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांतो पर जीवन पर्यंत चलने वाले स्वर्गीय लेखानंद झा सम्पूर्ण मैथिलवासी के लिए प्रेरणाश्रोत थे. उन्होंने अपने जीवन में मैथिल सभ्यता- संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्गीय लेखानंद झा 50 वर्षों से रांची सिविल कोर्ट में सेवा दे चुके थे, जिसके लिए उनको रांची जिला बार एसोसिएशन ने सम्मानित भी किया था, साथ हीं साथ उन्होंने बताया कि स्वर्गीय लेखानंद झा मैथिल भाषा को झारखण्ड राज्य के नियोजन नीति में शामिल करने के लिए लगातार संघर्षशील रहे, जिसकी लड़ाई अभी भी झारखण्ड हाई कोर्ट चल रही है. जयंत झा ने उनके प्रथम पुण्यतिथि पर उनको नमन किया और कहा कि वो मैथिल समाज के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत रहेंगे, और सम्पूर्ण मैथिल समाज को उनके पदचिन्हों पर आज चलने की ज़रुरत है. इस कार्यक्रम में 51 ब्राह्मणों सहित सैकड़ो लोगों को भोजन कराया गया. इस मौके पर समिति के संयोजक ज्ञानदेव झा, महासचिव उदित नारायण ठाकुर, समिति के अध्यक्ष जयंत झा, अंजनीकांत झा, जितेंद्र मिश्र, पवन सोनी, पंकज कुमार राय, सुमन कुमार झा, राजेश झा राधेश्याम यादव, विजय कुमार यादव, अनूप झा, रंजीत कुमार लाल दास, सुमन कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *