त्याग बलिदान और आपसी सद्भावना का संदेश देता है मोहर्रम का पर्व : आलोक कुमार दूबे

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता व महावीर मंडल डोरंडा के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे एवं सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के सदर अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज़ गद्दी(छोटे), कोषाध्यक्ष मौलाना मनिरुद्दीन ने मोहर्रम के मौके पर लाठी भांजकर हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया।


आलोक कुमार दूबे ने सभी मुस्लिम भाइयो को इस्लामिक नववर्ष की मुबारकबाद दी है।
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा पैगम्बर हजरत इमाम हुसैन शहादत समर्पण,त्याग,तपस्या और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, अन्याय और जुल्म के खिलाफ हजरत इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि व नमन करने का आज दिन है।
कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर हमें नाज है ,अन्याय और जुल्म के खिलाफ हजरत इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धांजलि व नमन करते हैं। इस मौके पर डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी की ओर से आलोक कुमार दूबे का पगड़ी बांधकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। हिन्दू मुस्लिम एकता का यह त्योहार हम सब आपस में मिलजुल कर मनाते हैं यही हमारी हिंदुस्तान की संस्कृति है और यह शहादत इमाम हुसैन जी की प्रेरणा है, हम सब मिलकर उनके बताए हुए मार्ग पर अहिंसा के रास्ते पर चलकर झूठ और फरेब से लड़ते हुए इस देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से रांची सहित संपूर्ण झारखंड में सभी धर्मावलंबी आपसी सौहार्द और सद्भावना से मोहर्रम के पर्व को मना रहे हैं यह निश्चित रूप से अद्वितीय है और झारखंड आपसी सद्भावना का एक अनोखा उदाहरण पेश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *