गोड्डा में धूमधाम से मनी जश्न-ए-आज़ादी,डीसी जिशान कमर ने किया ध्वजारोहण

*जिलावासियों के नाम संदेश में गिनाई जिला और राज्य की उपलब्धियां

गणादेश ब्यूरो
गोड्डा :76 वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को जिला में धूमधाम से मनाया गया। हर जगह धूमधाम से जश्ने-आज़ादी का उत्सव मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बच्चों ने इसमें काफी उत्साह से भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में हुआ। डीसी जिशान कमर ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को एसपी नाथू सिंह मीणा के साथ सलामी दी। इसके पूर्व उपायुक्त जिशान कमर और एसपी नाथू सिंह मीणा ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया।
ध्वजारोहण के बाद डीसी ने जिलावासियों के नाम संदेश दिया जिसमें जिले की उपलब्धियों को गिनाई गई।समोरह को संबोधित करते हुए डीसी ने जिलेवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर बधाई दी। कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन गोड्डा जिले के विकास और हर व्यक्ति का कल्याण व उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। गरीबों और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले, इसके लिए प्रशासन के स्तर पर हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसमें समाज का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने आंकड़े के साथ जिला की उपलब्धियां भी गिनाई। मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं मंच पर 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी को डीसी एसपी ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष बेबी देवी, उपाध्यक्ष अन्नू देवी सहित अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व चिकित्सक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोविड संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में प्रयास जारी रखने को लेकर स्वास्थ विभाग के दर्जनों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में डीडीसी संजय सिन्हा, एसडीओ ऋतुराज, सदर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह, अपर समाहर्ता स्मिता टोप्पो, सिविल सर्जन डा एके झा, सार्जेंट मेजर संदीप कुमार, सार्जेंट प्रफुल्ल पाण्डेय समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए। संचालन जेसी विनीता केरकेट्टा और अबुल कलाम आजाद ने संयुक्त रूप से किया। गांधी मैदान के बाद अधिकारियों का काफिला पांडुबथान स्थित नए समाहरणालय की ओर कूच किया जहां विधिवत रूप से डीसी एसपी ने ध्वजारोहण कर झंडे की सलामी ली। नया समाहरणालय परिसर में अधिकारियों की ओर से एक दर्जन से अधिक पौधे भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *