तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष ने की बैठक
खूंटी: जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। यह बैठक 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक होने वाले तिरंगा यात्रा एवं घर-घर तिरंगा झण्डा लगाना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य योजना निमित्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने कहा कि 13 अगस्त से तिरंगा यात्रा और घर-घर तिरंगा झण्डा लगाने का कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। 14 अगस्त को जिला कार्यालय खूंटी में विभाजन विभीषिका त्रासदी दिवस मनाया जाएगा। साथ ही मौन जुलूस भी निकाला जाएगा और कहा कि संगठन से मिले इस कार्य को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता को अपनी भूमिका निभाना होगा।
बैठक में प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कांशी नाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा, संजय साहू, कैलाश राम, जिला महामंत्री शशांक शेखर राय, जिला मिडिया प्रभारी अनुप साहू, सोशल मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मदनमोहन गोप, आइटी सेल संयोजक गुलाब महतो, सचिन कश्यप, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य प्रियांक भगत, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश महतो उपस्थित थे।

