प्रकृति पर्व सरहुल के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार एवं सजग रही

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मंगलवार को सरहुल पर्व का आयोजन बहुत भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इसकी बानगी यह रही स्वयं उपायुक्त एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची शहर के विभिन्न स्थलों से निकलने वाले जुलुस का मुआयना कर रहें थे। साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम बेहतरीन व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुबह से ही नगर निगम, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, पथ निर्माण इत्यादि विभिन्न विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों सरहुल पर्व को बेहतर और भव्य बनाने में लगें रहें।
सरहुल पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में भारी संख्या में युवक- युवतियां, बच्चे-बुज़ुर्ग सभी शामिल हुए। आवागमन की सहूलियत के लिए मार्ग को सुगम बनाने हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल लगे रहें। दंडाधिकारी स्वयं जुलुस को सुगमता पूर्वक ले कर सरना स्थल तक पहुंचाया।
प्रकृति पर्व सरहुल को रांची में पूरे धूमधाम के साथ मनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जुलुस मार्ग में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी ताकि सारी व्यवस्था बनी रहें।
जिलें में कही भी कोई अप्रिय घटना नही हुईं। सबों ने मिल कर सरहुल को अच्छे से मनाया। सिरम टोली सरना स्थल एवं अन्य सरना स्थलों से लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हों गए।
पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न जुलूस-मार्गो में विद्युत साज सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न जुलूस-मार्गो में विद्युत साज सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा उन्होंने इसका भरपूर लुफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *