उपायुक्त ने की विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बिजली आपूर्ति विभाग के सम्पूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में बाधक बन रहे समस्याओं को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने के निर्देश दिया। उपायुक्त को बताया गया कि जिला अंतर्गत दो जगह महुआटांड़ प्रखंड और चंदवा प्रखंड में ग्रिड बन रहा है।
उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि काम लक्ष्य के अनुरूप हो।उपायुक्त ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मर को रिपेयर कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

