घाटशिला में बनी तांबे की पत्तियां अयोध्या के श्रीराम मंदिर की बढ़ाएंगी शोभा13.90 टन तांबे से बनी 35,360 पत्तियों को अयोध्या रवाना

जमशेदपुरः घाटशिला में बनीं तांबें की पत्तियां अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की शोभा बढ़ाएंगी। हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड की इकाई इंडियन कापर काम्प्लेक्स कारखाना में निर्मित तांबे की पहली खेप अयोध्या के लिए रवाना हो गई। घाटशिला के मउभंडार स्थित कारखाने से 13.90 टन तांबे से बनी 35,360 पत्तियों को अयोध्या रवाना किया गया। इससे पहले ट्रक पर लदी पत्तियों की पूजा हुई, जिसमें कंपनी के कार्यपालक निदेशक समरजीत कुमार डे समेत अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए। इन पत्तियों को 221 बक्से में रखा गया है। प्रत्येक बक्से में 160 पीस पत्तियां हैं। एक पीस तांबा की पत्तियों का वजन 360 ग्राम है। जानकारी के मुताबिक इन पत्तियों को मंदिर के बाहरी आवरण में लगाया जाएगा। तांबे की पत्तियों का उपयोग ईंटनुमा दो पत्थरों को जोडऩे के काम आएगा। तांबे में जंग नहीं लगता है, इसलिए यह सैकड़ों वर्षों तक मंदिर की मजबूती व खूबसूरती बनाए रखेगा। एचसीएल-आइसीसी में निर्मित तांबा 99.9 प्रतिशत शुद्ध है। मंदिर निर्माण के कार्य में 70 हजार तांबे की पत्तियां लगेंगी। इसमें 27 टन तांबे की पत्ती और तीन टन तांबे के बोल्ट लगेंगे। तांबा के पत्तियों की लंबाई 256 मिलीमीटर, चौड़ाई 32 मिलीमीटर व मोटाई छह मिलीमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *