वीर शहीदों के बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा :-सकलदीप भगत
खूंटी: श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में बुधवार को विजय कारगिल दिवस पर शहीदों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने इस दौरान कहा कि, आज के दिन भारत की सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था।देश के उन बलिदानियों को याद करना एक नई प्रेरणा देता है।वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने आगे कहा की इस दिन ही कारगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिनों तक चले युद्ध का अंत हुआ था. भारत को इस युद्ध में जीत मिली थी. कारगिल युद्ध को हुए 24 साल हो चुके हैं. इस साल हम ‘विजय दिवस’ की 24वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
26 जुलाई 1999 को, भारतीय सेना ने करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा कब्जा कर ली गई सभी सैन्य चौकियों पर कब्ज़ा करने के बाद ऑपरेशन विजय को सफल घोषित किया. इस युद्ध में भारत के 527 वीर जवान शहीद हुए थे, 1363 जवान घायल हुए थे। इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षिका पार्वती भी मौजूद थी।