बिहार की ब्यूरोक्रेशी का हालः एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत अफसरों को मिला प्रमोशन, दो मृत अफसर भी बने आइएएस
पटना। बिहार में ब्यूकोक्रेशी के हाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कि 14 सेवानिवृत अफसरों को प्रोन्नति मिली है। वहीं दो मृत अफसरों को भी एडिशनल सेक्रेट्री के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसकी वजह सरकार की लेटलतीफी बताई जा रही है। बताते चलें कि बिहार सरकार ने इन अफसरों को प्रोन्नति 2017 के प्रभाव से दी गई है। देरी की वजह लंबे समय से प्रोन्नति की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई थीं। 25 आइएएस अफसरों को साल 2016 एवं 2017 के प्रभाव से एडिशनल सेक्रेटरी के रैंक में पदोन्नति दी है। इनमें कोविड के कारण मृत आइएएस अधिकरी विजय रंजन व रामेश्वर पांडेय भी शामिल हैं। उन्हें यह पदोन्नति जनवरी 2017 के प्रभाव से दी गई है। इस लिस्ट में 14 सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी भी शामिल हैं। सेवानिवृत्ति के बाद प्रमोशन पाने वाले अधिकारियो में राकेश मोहन, दयानंद मिश्रा, राज कुमार सिन्हा, श्याम किशोर, अरुण कुमार, ओम प्रकाश पाल, निवेदिता राय, जयशंकर प्रसाद, पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृष्णानंद सिंह, विमलेश कुमार झा, रिषिदेव झा, संज कुमार सिंह, एवं प्रभु राम शामिल हैं।