फुटबॉल मैदान में निर्मित चेंजिंग रूम और स्टेज को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ा गया

पतरातू प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत स्थित बरघुटवा फुटबॉल मैदान में सरकारी मद्द से नवनिर्मित खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था तथा रूर्बन विभाग से एक स्टेज का भी निर्माण करवाया गया था जिसे बुधवार रात्रि असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ कर इसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया अमरनाथ महतो ने तत्काल इसकी सूचना पतरातू बीडीओ देवदास पाठक को दी। जिसके पश्चात बीडीओ देवदत्त पाठक ने इसकी छानबीन कर इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी उन्हें दिया। अब सवाल यह उठता है कि जिसने भी यह कुकृत्य किया है उसकी सोच कितनी निम्न स्तर की है जो आज की युवा पीढ़ी को खेल की दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए मैदान में चेंजिंग रूम बनवाने हेतु सरकार से मदद मिल रही थी उसे भी बाधित कर उस भवन को तोड़ दिया गया। ऐसे में छोटे से क्षेत्र से खिलाड़ियों का ऊपरी स्तर तक पहुँच पाना संभव नहीं लगता। क्योंकि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने पर ही क्षेत्र का नाम खिलाड़ी आगे ले जा पाएंगे। मगर ऐसे असामाजिक तत्वों की ऐसे कुकृत्य से यस बड़ा मुश्किल डगर प्रतीत होता है। उक्त बातें मुख्य अमरनाथ महतो ने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *